महिलाओं के चार दिन के सत्याग्रह ने जगाई बदलाव की लहर
राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने दिलाई स्वच्छ, सुंदर और आदर्श कॉलोनी की शपथ
निवासियों ने मिलकर पेंट कंपनी को सौंपा पाँच लाख का चेक
मोदीपुरम (मेरठ), 20 सितम्बर 2025, शनिवार,
अंसल कोर्टयार्ड कॉलोनी के निवासियों ने आज इतिहास रच दिया। कॉलोनी की जर्जर हालत से तंग आ चुके लोग एकजुट होकर इसे नंबर वन कॉलोनी बनाने का संकल्प लेने के लिए एकत्र हुए।
RWA अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित संकल्प सभा में करीब 200 निवासी शामिल हुए। इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने कहा –
“आज समाज में भावनात्मक जुड़ाव की कमी हो गई है। पड़ोसी, पड़ोसी को नहीं पहचानता, यही हमारी सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन अंसल कोर्टयार्ड में आज जो एकजुटता दिखी है, वही समाज की असली ताकत है।”
उन्होंने सभी निवासियों को आदर्श, स्वच्छ, सुंदर और सौहार्दपूर्ण कॉलोनी बनाने की शपथ दिलाई।

महिलाओं का संघर्ष: चार दिन का सत्याग्रह
इस संकल्प तक पहुँचने के पीछे कॉलोनी की महिलाओं की बड़ी भूमिका रही। निवासियों को एकजुट करने और कॉलोनी की समस्याओं को सामने लाने के लिए महिलाओं ने लगातार चार दिन तक सत्याग्रह किया। उनकी यह कोशिश पूरे कॉलोनीवासियों के लिए प्रेरणा बनी और आज के आयोजन की नींव रखी।
5 लाख का बड़ा कदम
सभा के दौरान RWA व कॉलोनी निवासियों ने मिलकर पेंट कंपनी को पाँच लाख रुपये का चैक सौंपा। कंपनी के एमडी अनिल कुमार ने भरोसा दिलाया कि –
“कॉलोनी का पेंटिंग कार्य बेहतरीन गुणवत्ता के साथ होगा।”

सम्मान और आभार
कॉलोनी निवासियों ने राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह का फूलों के गुलदस्ते, माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सभा के अंत में अध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी का आभार जताते हुए कहा –
“यह तो शुरुआत है, मिलजुलकर हम अंसल कोर्टयार्ड को आदर्श कॉलोनी बनाएंगे।”

कौन-कौन रहे मौजूद
इस मौके पर सचिव अजय त्यागी, कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, सुभाष त्यागी, लोकेन्द्र सिंह, डॉ. विक्रांत राणा, अनुज शर्मा, संजीव चौधरी, अक्षय सिंह, सुधीर मालिक, आर.पी शर्मा, सुभाषचंद मोतला, योगराज सिंह, बेबी, कौशल, रजनेश पंवार, सूबेदार पवन सिंह, तान्या शर्मा समेत बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे।

























